Site icon Raj Daily News

सरकार व हुडको में एक लाख करोड़ का एमओयू:हुडको ने 1577 करोड़ का पहला चेक जल निगम को दिया, जेजेएम के पेयजल प्रोजेक्ट पर होंगे खर्च

orig 1 1721854090 OKOt7r

प्रदेश में पानी, सिंचाई व बिजली जैसी बुनियादी ढांचागत प्रोजेक्ट के लिए हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (हुडको) पांच साल तक राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ का सालाना लोन देगा। इसके लिए बुधवार को हुडको ने राज्य सरकार के साथ एक लाख करोड़ रुपए का एमओयू किया है। हुडको ने जल जीवन मिशन के लिए जल निगम को 1577 करोड़ रुपए का चेक भी सौंप दिया। गौरतलब है कि जलदाय विभाग की पेयजल प्रोजेक्ट व स्टाफ अब जल निगम को ट्रांसफर होंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेयजल और सिंचाई के लिए बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण करंगे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जैसलमेर सौर ऊर्जा संयत्र के उद्घाटन समारोह के संबोधन में सीएम कहा कि राजस्थान ऊर्जा उत्पादन में सरप्लस होगा। जैसलमेर में 400 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से अक्षय ऊर्जा का उत्पादन प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। शेष 200 मेगावाट का उत्पादन अक्टूबर तक शुरु होगा। सीएम दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिले, अन्य मंत्रियों से भी चर्चा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रदेश राजनीतिक व प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम व शाह के बीच आने वाले उपचुनाव को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। सीएम ने उन्हें प्रदेश के लोक कल्याणकारी कार्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलकर जेजेएम व ईआरसीपी-पीकेसी की प्रगति व क्रियान्वयन की जानकारी दी। सीएम ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय ऊर्जा एवं हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। इनके साथ विद्युत क्षेत्र में ऊर्जा के नवीन स्रोतों के विकास, आधुनिकीकरण तथा नूतन तकनीकी के समावेश सहित मामलों पर चर्चा हुई।

Exit mobile version