जयपुर | राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती को रद्द करने व राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर धरना जारी है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर तत्काल एसआई भर्ती को रद्द करना चाहिए। राजस्थान लोक सेवा के दो सदस्यों की गिरफ्तारी, एसआई भर्ती से जुड़े मामले में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी तथा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के प्रमाण मिलने के बावजूद सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है।