Site icon Raj Daily News

सरपंच संघ ने मिनी सचिवालय पर किया प्रदर्शन:15 सूत्रीय मांगों को लेकर की नारेबाजी, सरपंचों ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ में आज अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि मांगों का समाधान नहीं होने पर 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा ने बताया कि, पंचायत में लंबे समय से वित्तीय और अन्य समस्याओं के कारण विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं, इससे आमजन को भी काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही केंद्र और वित्त आयोग कि बीते दो सालों से अनुदान राशि अटकी हुई है। मनरेगा सामग्री का भी बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, जिसके कारण पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। सरपंच संघ वित्तीय परेशानियों को लेकर कई मर्तबा आंदोलन कर चुका है और समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी के साथ सरपंच संघ की मांग है कि मनरेगा में काम करने वाले मेट और कारीगरों की मजदूरी बढ़ाई जाए। मनरेगा में ऑनलाइन उपस्थिति में आ रही परेशानियों को देखते हुए इसे ऑफलाइन किया जाए। जल जीवन मिशन योजना का पूरा संचालन जलदाय विभाग को सौंपा जाए। पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास की सूची शीघ्र जारी की जाए। पंचायती राज में रिक्त कनिष्ठ अभियंताओं के पद शीघ्र भरें जाए साथ ही अन्य मांगों का भी निस्तारण किया जाए। इसको लेकर सरपंच संघ की ओर से आज मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आगामी 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Exit mobile version