Site icon Raj Daily News

सर्किट हाऊस परिसर में लगाए जाएंगे 900 पौधे:प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने किया पौधारोपण

12eb5877 f10f 4297 9539 6f31f5f33adb1720865552276 1720868662 lN1ZRA

चूरू के सर्किट हाऊस परिसर में नगर परिषद की ओर से 900 छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत और जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने शनिवार को इस पौधारोपण का शुभारंभ किया। प्रभारी सचिव सांवत ने बड़ और अमरूद के पौधे लगाए। प्रभारी सचिव सांवत ने अधिकारियों से कहा कि पौधारोपण इस प्रकार करें कि बरसाती पानी का अधिकतम उपयोग हो। पौधे के लिए गड्ढा इस प्रकार ढलाननुमा बनाएं कि पौधे के लिए एक कैचमेंट एरिया बने और बरसात का ज्यादा से ज्यादा पानी उसमें आए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में जिन वस्तुओं का उपयोग करता है। उसमें बहुत सारे पेड़ पौधों का बलिदान होता है। इसलिए हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक पौधरोपण होगा, उतना ही बेहतर हमारा वातावरण होगा। जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले में किए जा रहे पौधारोपण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की अपेक्षा के अनुसार जिले में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण की देखरेख के लिए समुचित जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने वन विभाग और नगर परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधारोपण की तकनीक पर खास ध्यान दें। नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस में 900 पौधे लगाने के साथ-साथ परिषद की ओर से शहर में डाइट, एसटीपी, पार्क, श्मशान, गिनाणी, शहर के वार्ड, कारागृह और पुलिस लाइन में करीब 75 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। इस दिशा में सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। उप वन संरक्षक भवानी सिंह ने जिले की नर्सरियों में विकसित पौधों और अब तक के वितरण की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, रेंजर दीपचंद यादव, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, डीएसओ सुरेंद्र महला, सर्किट हाऊस मैनेजर राकेश कुमार, एपीआरओ मनीष कुमार, जीवराज और प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version