Site icon Raj Daily News

सलमान ने आमिर खान को गले लगाया:शाहरुख ने किस किया, फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में दिखे तीनों खान; जूही चावला भी नजर आईं

आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में बुधवार शाम शाहरुख और सलमान खान पहुंचे। जहां शाहरुख ने आमिर को किस किया, वहीं सलमान को उन्हें गले लगाते देखा गया। शाहरुख-सलमान ने आमिर और उनके बेटे जुनैद के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं। स्क्रीनिंग में जूही चावला, सिंगर-रैपर हनी सिंह, अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स भी नजर आए। फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग की खास झलकियां… आमिर खान की फैमिली ने मुंबई के बांद्रा में फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग होस्ट की थी। बुधवार शाम जुहू में भी फिल्म की दूसरी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस खुशी कपूर के परिवार वाले और खास दोस्तों ने शिरकत की। 7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म लवयापा फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जुनैद के साथ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं। यह जुनैद और खुशी कपूर की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म है। इसके पहले जुनैद को फिल्म महाराज में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं खुशी ने फिल्म द आर्चीज के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Exit mobile version