s1 3 1738838500 akkpEG

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान और शाहरुख खान उन्हें बहुत परेशान करते थे। जब रात में राकेश होटल में सोते थे, तब कमरे के बाहर आकर शाहरुख-सलमान बंदूक चलाते थे। एक्टर्स की शरारत पर राकेश को बहुत गुस्सा आता था, लेकिन वे सिर्फ समझाकर मामले को शांत कर देते थे। शाहरुख और सलमान की मस्ती के बारे में राकेश रोशन ने कहा, ‘दोनों मस्ती करने में नंबर 1 थे। दोनों यंग थे, बहुत प्रैंक करते थे। हालांकि मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया। मुझे कभी-कभार गुस्सा भी आता था, लेकिन खुद को काबू में रखता था। कभी-कभार वे दोनों हंसी-मजाक करते हुए बाउंड्री से बाहर चले जाते थे। मैं सोचता था कि मुझे उनके जैसा नहीं बनना है। इस वजह से मैं उनके साथ एक पिता के जैसे बिहेव करता था। उन्हें समझाने की कोशिश करता था।’ राकेश रोशन बोले- दोनों मेरे कमरे के बाहर बंदूक चलाते थे राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘दोनों बहुत मस्ती करते थे। मेरे कमरे के बाहर आकर बंदूक चलाते थे। मैं सो रहा होता था और कमरे के बाहर से गोलियों की आवाज आती थी। मैं जब पूछता था कि यह क्या कर रहे हो? तब दोनों जवाब में कहते थे कि आपको परेशान कर रहे हैं। शाहरुख बोले थे- मैं और सलमान, राकेश जी को बहुत तंग करते थे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स स्ट्रीम हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग के वक्त वे बहुत शरारत करते थे। अपनी इस हरकत के लिए उन्होंने बाद में राकेश रोशन से माफी भी मांगी थी। शाहरुख ने बताया था, ‘पिंकी (राकेश रोशन की पत्नी) जी ने मुझे डांटा। उनका कहना था- तुम गुड्डू (राकेश रोशन) को बहुत परेशान कर रहे हो। मुझे तुमसे इसकी उम्मीद नहीं थी। इस पर मैं कहता था- मैंने कुछ नहीं किया है। यह सब वो (सलमान) कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं और सलमान दो छोटे बच्चे थे, जो सच में एक पिता तुल्य शख्स को परेशान कर रहे थे। फिल्म ने कमाए थे 43 करोड़ रुपए 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल और ममता कुलकर्णी जैसे सितारे नजर आए थे। 6 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 43 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर भी राकेश रोशन ही थे।

By

Leave a Reply

You missed