whatsapp image 2024 11 22 at 191008fa606d24 1732282904 qsI97P

विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत सलूंबर सीट की मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। सलूम्बर विधानसभा की गणना पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में होगी।
मतगणना के लिए गणना स्थल पर माकूल बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल के गेट नंबर 1 से सभी नियोजित अधिकारियों, गणना कार्मिकों का प्रवेश होगा। वहीं गेट 2 से राजनैतिक दलों के गणना एजेंट सहित अन्य के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि डाक मत पत्रों की गिनती सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। इसके लिए 2 टेबल लगाई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, 1 गणन पर्यवेक्षक एवं 2 गणन सहायक नियुक्त किए गए हैं। ईवीएम से गणना के लिए 14 टेबल लगाई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्वर्जर, एक गणन पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक नियुक्त रहेंगे। सलूम्बर विधानसभा की गणना 22 राउण्ड में पूर्ण होगी। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना में आने वाले सभी कार्मिकों, प्रत्याशी, अभिकर्ताओं की मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस, सेलफोन, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ले जा पाएगा। एक नजर में सलूंबर सीट

By

Leave a Reply