विधानसभा में बजट पर रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की। इसमें सवाई माधोपुर को भी फायदा मिलेगा। सीएम ने प्रदेश में अगले वित्त वर्ष में 2500 हैंडपंप लगाने व गर्मियों के लिए हर कलेक्टर को एक करोड़ का अनटाइड फंड देने की घोषणा की। इसमें कलेक्टर पानी टैंकरों की व्यवस्था कर सकेंगे। सवाई माधोपुर जिले के लिए ये घोषणाएं हुई हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की सड़क बनेगी, इसमें 5 करोड़ रुपए की मिसिंग लिंक सड़कें बनेंगी। जीरो एक्सीडेंट जोन चिह्नित किए जाएंगे। हाईवे के किनारे ड्राइवर के लिए विश्राम स्थल बनेंगे। लखपति दीदी योजना में दिए जाने वाले बॉन्ड को एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख करने की घोषणा। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की जगह प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत काम करने पर 6 हजार रुपए दिए जाने का विकल्प दिया जाएगा। भूमि विकास बैंक से बकाया कर्ज वाले किसानों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लाई जाएगी, इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विधायक फंड से अब गैर सरकारी संस्थाओं और NGO को 25 लाख रुपए तक दिए जा सकेंगे। अब तक 10 लख रुपए ही दिए जा सकते थे।