सवाई माधोपुर में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर लगातार जारी है। जो कि मंगलवार को थमा हुआ दिखाई दिया। यहां पिछले 24 घंटे में कम ही बारिश‌ देखने को मिली। जिससे लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे।‌ यहां पिछले 24 घंटे में जिला मुख्यालय पर जीरो एमएम बारिश दर्ज की गई‌। मौसम विभाग की ओर से पिछले चार पांच दिन से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि इस दौरान‌ यहां एक दो दिन ही अच्छी बारिश हुई। जिसके बाद बुधवार को मौसम विभाग की ओर से सवाई माधोपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे में जिले में 5.9MM औसत बारिश दर्ज सवाई माधोपुर जिले में पिछले 24 घंटे 5.9 MM औसत बारिश दर्ज की गई। जिले में सर्वाधिक बारिश पांचोलास में 50 MM हुई। पिछले 24 घंटे में यहां केवल 20 रेनगेज सेंटर में से केवल 5 रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज की गई। यहां बुधवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान लोग उमस से परेशान रहे। 24 घंटे में नहीं हुई जिले के बांधों में पानी की आवक यहां पिछले चार पांच दिन से बारिश का दौर चल रहा था। जिससे जिले के पिछले ढील, मानसरोवर, गिलाई सागर बांध में पानी की आवक हुई थी। हालांकि पिछले 24 घंटे में जिले के एक भी बांध में पानी की आवक नहीं हुई है। केवल पांच रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई दर्ज सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 20 MM, मानसरोवर 17 MM, देवपुरा पर 21 MM, पांचोलास 50 MM, खंडार 00 MM, मोरासागर 00MM, भाड़ौती में 00 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन में 00 MM, सवाई माधोपुर तहसील में 00 MM, खंडार तहसील 00 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील में 00 MM, बामनवास तहसील में 00 MM, मलारना डूंगर तहसील में 00 MM, बौंली तहसील में 00 MM, मित्रपुरा तहसील में 00 MM, गंगापुर सिटी में 00 MM, वजीरपुर तहसील में 00 MM, तलावड़ा तहसील में 00 MM, बरनाला तहसील 20 MM और भांवरा उपतहसील में 8 MM बारिश हुई है।

Leave a Reply