सवाई माधोपुर के डूंगरी गांव में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। यहां पर 76 गांव के ग्रामीण डूंगरी गांव में प्रस्तावित ERCP के बांध को बनाने के विरोध में एकत्रित हुए। इस दौरान यहां पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वक्ताओं ने अपने विचार रखें। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ERCP के तहत सरकार की ओर से मलारना डूंगर तहसील के डूंगरी गांव में बांध बनाया जा रहा है। इस बांध के 76 गांव आएंगे। इन गांवों का सरकार की ओर से विस्थापन किया जाएगा। इसी विस्थापन के विरोध में डूंगरी गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि गांवों के विस्थापन होने से लोगों की गांवों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी जुड़ी हुई यादें खत्म हो जाएगी। बहाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 76 गांवों की ग्राम पंचायत भी खत्म हो जाएगी। सरकार की ओर से राजस्व गांव समाप्त हो जाएंगे। इसी के साथ ही यहां रहने वाले के वाले लोगों के मकान और खेती-बाड़ी की जमीन में भी खत्म हो जाएगी। जिसके चलते उन्होंने सरकार से डूंगरी गांव में बनने वाले बांध को दूसरी जगह बनाने का मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।