Site icon Raj Daily News

सवाई माधोपुर में अवैध बजरी परिवहन करते बदमाश गिरफ्तार:ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, मानटाउन थाना पुलिस ने खेरदा में पकड़ा

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी धनराज (45) पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर निवासी टोरडा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को खेरदा इलाके से अवैध बजरी से भरी ट्रैक्ट-ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया गया है। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 जून को ASI मीठालाल थाना क्षेत्र में गश्त कर वापस लौटे‌। अपनी वापसी पर वह बजरी से भरी जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए। जिसके बाद ने थाने पर रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मीठालाल ASI मय जाब्ता कॉन्स्टेबल ब्रह्मानंद, ग्यारसीलाल ड्राइवर सुरेन्द्र सरकारी वाहन थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाब्ता खेरदा पर पंहुचा। जहा पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बनास बजरी से भरी हुई जाती दिखाई दी। जिसके ड्राइवर के पास बजरी परिवहन की रॉयल्टी व रवन्ना नही होना पाया गया। जिसके चलते अवैध बजरी भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। पुलिस टीम ने ड्राइवर जलसिंह पुत्र धनराज जाति गुर्जर निवासी टोरडा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version