सवाई माधोपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार दोपहर महिला खेत से चारा लेने गई थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की। महिला खेत में बेहोशी की हालत में मिली। परिवार वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। मामला सूरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव का है। धारदार हथियार से हमले के निशान थे
मृतक के दामाद जयसिंह मीणा ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12:30 बजे ग्रामीणों से सास रामपति के घायल होने की सूचना मिली। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो वह खेत में घायल मिलीं। उनके गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि हत्या के बाद भी महिला के जेवर बरकरार थे, इसलिए लूट का एंगल नहीं है। महिला बुजुर्ग थीं और अन्य कोई एंगल भी सामने नहीं आया है। पुलिस ने जटवाड़ा और ओलवाड़ा गांव के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
