Site icon Raj Daily News

सवाई माधोपुर में शाम पांच बजे तक पहुंचेंगे ताजिए कर्बला:पुलिस ड्रोन से करेगी निगरानी, 200 पुलिसकर्मियों का जाब्ता किया तैनात

सवाई माधोपुर में आज मोहर्रम के ताजिए निकाले जाएंगे। मोहर्रम के ताजिए को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सवाई माधोपुर में हर साल रात करीब 9:00 बजे तक कर्बला मैदान पर ताजिए पहुंचते थे। जो कि इस बार शाम 5:00 बजे तक पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ताज़िए शाम पांच बजे तक पहुंचेंगे कर्बला मैदान कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस की ओर से जुलूस की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए यहां पर 200 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है। आपको बता दें कि पुराने शहर के राजबाग, घोसी मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ले से ताजिए निकलकर मुख्य बाजार होते हुए जिला अस्पताल के पीछे स्थित कर्बला मैदान पहुंचते हैं। प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

Exit mobile version