17jaipurcity pg13 0 d7eb90c3 1fcc 46f4 b883 dc44e151b9ff large

सवाई मानसिंह स्टेडियम के ग्राउंड और एकेडमी को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ और राजस्थान राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच गुत्थी अब भी सुलझती नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को आरसीए एडहॉक कमेटी की 4 बजे मीटिंग होनी थी। करीब 3:30 बजे स्पोर्ट्स काउंसिल ने एक पत्र आरसीए को भेजा। इस पत्र में लिखा था कि आपको एसएमएस स्टेडियम और एकेडमी ग्राउंड चाहिए तो अपना मैचों का शिड्यूल भेजिए। इसके बाद ही स्पोर्ट्स काउंसिल ग्राउंड्स को लेकर फाइनल फैसला करेगी। राजीव राठौड़ व जसिया अख्तर बन सकते है सलेक्टर्स जल्द ही सलेक्शन कमेटियों की घोषणा कर दी जाएगी। सलेक्टर्स के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पूर्व में चीफ सलेक्टर रहे राजीव राठौड़ का नाम भी चल रहा है। कुलदीप सिंह भी हो सकते हैं सीनियर सलेक्शन कमेटी में। राहुल कांवट को दी जा सकती है चीफ सलेक्टर की जिम्मेदारी। महिला सलेक्शन कमेटी में राजस्थान के लिए खेल चुकी जम्मू-कश्मीर की जसिया अख्तर का नाम चर्चा में है। जूनियर सलेक्शन कमेटी में अंकित लाम्बा को शामिल किया जा सकता है। वैसे 5 साल पहले क्रिकेट छोड़ चुके खिलाड़ी ही सलेक्टर बन सकते हैं। सीनियर चैलेंजर जल्द शुरू होगी, महिला कैम्प भी लगाएंगे: डीडी कुमावत ने कहा कि हम जल्द ही सीनियर चैलेंजर शुरू करने जा रहे हैं। नई सलेक्शन कमेटियां एक्शन में आ जाएंगी और चैलेंजर के लिए खिलाड़ी सलेक्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही महिला कैम्प भी हम जल्द ही शुरू कर देंगे। संभवत: चैलेंजर नाथद्वारा में कराई जाए। 67 लाख रुपए बकाया जमा करने को भी लिखा काउंसिल ने स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेन्द्र सिंह द्वारा जारी इस पत्र में 67 लाख रुपए बकाया का भी जिक्र किया गया है। पत्र में साफ-साफ लिखा है कि आरसीए को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन उक्त बकाया राशि जमा नहीं कराई गई। इसलिए शीघ्र 67 लाख रुपए की बकाया राशि जमा कराई जाए। SMS नहीं भी मिला तो और ग्राउंड हैं जयपुर में : कुमावत आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि एसएमएस ग्राउंड पर भी मैच हों। हां, अगर एसएमएस नहीं भी मिलता है तो जयपुर में भी ऐसे ग्राउंड उपलब्ध हैं जहां हम बीसीसीआई के मैच करा सकते हैं। इसके अलावा हम नाथद्वारा में मिराज ग्रुप द्वारा बनाए गए इंटरनेशनल स्टेडियम को देखने भी 20 जुलाई को जा रहे हैं। इसके अलावा उदयपुर, राजसमंद में भी ऐसे ग्राउंड हैं जहां हम बीसीसीआई के मैच करा सकते हैं।’

Leave a Reply