खैरथल-तिजारा के तिजारा कस्बे में ससुराल पहुंचने के 1 महीने के बाद विवाहिता की मौत हो गई। पीहर पक्ष ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका की बहन ने भी कहा कि दोनों बहनों को ससुराल में प्रताड़ना दी है। जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के घड़ी सेमली गांव निवासी बाबूलाल सैनी ने वर्ष 2022 में अपनी दोनों बेटी रीना और मीनू की शादी तिजारा निवासी राहुल सैनी और रिंकू सैनी से की थी। बड़ी बेटी रीना की विदाई पहले ही कर दी गई थी, जबकि छोटी बेटी मीनू का गोना करीब एक महीने पहले हुआ था। मतलब छोटी बेटी को एक महीने पहले ही ससुराल भेजा गया था। अब उसकी अचानक मौत हो गई। परिवार वालों ने कई तरह के शक जाहिर कर दिए। मीनू के पति रिंकू सैनी ने बताया कि मीनू को पेट से जुड़ी कोई समस्या थी। पिछले 10-12 दिन से वह उसका इलाज करा रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर मीनू को अलवर जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतका की बड़ी बहन रीना ने आरोप लगाया कि मीनू को भूखा रखकर दवाएं दी जाती थीं और उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी। रीना ने बताया कि वह खुद भी एक दिन पहले ही ससुराल से लौटी है और उसे भी वहां प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। मृतका के जीजा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पुलिस और डॉक्टरों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी।