Site icon Raj Daily News

सहकारी समिति ऑफिस में मिला कर्मचारी का शव:बॉडी पर मिले चोटों के निशान, हत्या का मामला दर्ज

5bcd72b6 683c 473d 818d ec77a52d26a8 1721147574151 G2ZJqZ

सहकारी समिति ऑफिस में कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना से पहले कर्मचारी ने परिजनों से बात की थी और कहा था कि वह थोड़ी देर में घर पहुंच रहा है। रात भर इंतजार करने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजन सुबह सहकारी समिति ऑफिस पहुंचे तो शव देखकर होड़ गए। बॉडी पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामला रायपुर में सेंदड़ा का है। घटना सोमवार रात को हुई, जिसकी जानकारी मंगलवार सुबह मिली। जानकारी के अनुसार ​​​​​​​सेंदड़ा ग्राम पंचायत इलाके बोरवाड़ निवासी सुखवीर सिंह उर्फ मौनू (24) पुत्र नारायण सिंह रावत अस्थाई कर्मचारी के पद कार्यरत था। सोमवार को घर से समिति में आया था और देर रात सवा नासै बजे तक वही मौजूद था। चाचा पूर्व सरपंच पांचुसिंह रावत ने बताया कि देर रात तक घर नहीं आया तो करीब सवा नौ बजे कॉल कर बात की तो सुखवीर ने जल्द घर आने की बात कही थी। लेकिन वह घर नहीं आया। मंगलवार सुबह ग्रामीण खाद्य सामग्री लेने सहकारी समिति पहुंचे तो सुखवीर का शव पड़ा मिला। पुलिस ने बताया किया सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version