झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव में कृषि कार्य करते समय महिला को सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने से महिला की मौत हो गई। पास ही काम कर रही दो महिलाओं ने परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों उसे लेकर झालावाड़ अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पिड़ावा एएसआई नईम ने बताया कि शुक्रवार शाम को महिला सरजू बाई (25) पत्नी शांताराम दांगी निवासी परसपुरा शाम को खेत पर फसल में निराई गुड़ाई का काम कर रही थी। इसी बीच सांप के डंसने से वह बेहोश हो गई। इसकी सूचना पास ही काम कर रही दो महिलाओं ने परिजनों को दी। इस पर महिला को परिजन झालावाड़ अस्पताल लेकर आए, जहां उसे डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने महिला के शव को मॉर्चुरी में रखवाया और पिड़ावा पुलिस को सूचना दी। शनिवार को पिड़ावा थाने से एएसआई के झालावाड़ अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों से रिपोर्ट लेकर महिला का पोस्टमॉर्टम कराया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला दर्ज किया है।