बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के हनुवंतखेड़ा इलाके में सांप के डसने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल रामकिशन ने बताया- एमबीएस पुलिस चौकी से सूचना मिली कि एक बच्ची की मौत हो गई। शव का एमबीएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। बच्ची गणेश नगर की रहने वाली वंशिका सुमन थी। वह अपने नाना के यहां हनुवंतखेड़ा आई हुई थी। मृतका के मामा रामगोपाल सुमन ने बताया- सुबह 4 बजेकमरे के अंदर एक कोने में सांप बैठा हुआ था। वह चिल्लाए तो बच्चे उठ गए। सांप भी बाहर निकल गया था। संभवत उसने बच्ची को सोते हुए डस लिया था। सुबह चाय पीते समय वंशिका कांपने लगी। थोड़ी देर बाद उसे उल्टी हुई और अचेत हो गई। हम तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। उन्होंने जेके लोन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। वंशिका के पिता धनराज भामाशाह मंडी में काम करते हैं। उनके तीन बेटियां है। धनराज के सबसे छोटे बेटे की भी 7 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी।