अजमेर। अजमेर-जयपुर हाइवे पर बुधवार देर रात डेढ़ बजे कार डिवाइडर तोड़कर दूसरे वाहन से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी हताहत डीडवाना के पास चौसला गांव के रहने वाले थे। मरने वालों की पहचान सूरज, बजरंग लाल, प्रेमचंद और कमलेश के रूप में हुई है। जबकि विमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी कार से सांवरिया सेठ और देवमाली-जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए। परिजन के साथ शव लेने आए चौसला के अशोक कुमार शर्मा का कहना था कि पांचों युवक गांव के हैं। आपस में दोस्त थे और धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि तेज गति के कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया। इस पर अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में आ गई और दूसरे वाहन से टकरा गई। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। हादसे की सूचना हाइवे इमरजेंसी को थाने से दी गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए पांचों को जेएलएन अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने तक कमलेश की सांस चल रही थी। कार जिस वाहन से टकराई उसका पता नहीं चला है।