Site icon Raj Daily News

सांसद सेवा केंद्र का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन:नरेगा पेमेंट शिकायत पर बेनीवाल बोले-मैं सरपंच प्रतिनिधि था, उनको क्या समस्या आती है समझता हूं

बाड़मेर में आज सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र का नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कांग्रेस नेताओं ने फीता काटकर ओपनिंग की। कार्यालय में एंट्री कर पूजा-अर्चना भी की। सांसद का कहना है कि सांसद सेवा केंद्र में पूरे संसदीय क्षेत्र के आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान की जाएगी। आज पहली शिकायत आई कि नरेगा का पेमेंट समय पर नहीं आ रहा है। इसको लेकर प्रयास रहेगा कि उनका पैसा समय पर मिल सकें। मैं सरपंच प्रतिनिधि रह चुका हूं इसलिए मुझे पता है कि एक सरपंच को कितनी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। दरअसल, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का सोमवार को जन्म दिन भी है। इसको लेकर वीरेंद्र धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन चल रहा है। वहां पर बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने पहुंचे है। वहीं अपने नेता को रक्तदान करने के लिए नवविवाहित दूल्हा भी रक्तदान करने पहुंचा है। सोमवार को सुबह आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित सांसद सेवा केंद्र का सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने फीताकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद मत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। सांसद अपनी कुर्सी पर बैठे।उद्घाटन के दौरान विधायक हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल सहित कांग्रेस के प्रधान और पदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि आज जन्म से नई शुरूआत की गई है। आज अच्छा मुहूर्त था। सांसद सेवा केंद्र की ओपनिंग की गई। संसदीय जनता की आशीर्वाद से उन्होंने मुझे सांसद बनाया है। संसदीय क्षेत्र की समस्या लाने वाले के लिए यहां स्थाई ऑफिस है। यहां पर स्टॉफ मिलेगे। अपनी समस्या और वाजिब मांग को बता सकता है। उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बेनीवाल का कहना है कि हर माह में 7-8 दिन तक सेवा केंद्र में उपलब्ध रहने की कोशिश करूंगा। यहां तीन-चार स्टॉफ रहेंगे। यहां आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनेगा हम सब मिलकर उसका हल करने की कोशिश करेंगे। मेरी कोशिश रहेगी कि बालोतरा और जैसलमेर में भी छोटा ऑफिस रहें। मुख्य ऑफिस यहां पर रहेगा। सांसद ने ई-मेल और हेल्प लाइन नंबर किए जारी सांसद ने कहा कि सांसद सेवा केंद्र में आज से जनता के लिए सांसद व उनका पूरा स्टाफ उपलबध रहेगा। सांसद बेनीवाल ने कहा कि 8 विधानसभा क्षेत्रों की सांसद निधी से जो भी मामले आएंगे। उनका निपटारा यहीं से किया जाएगा। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के आम नागरिक इस सेवा केंद्र के माध्यम से ई-मेल और हेल्प लाइन नंबर और मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

Exit mobile version