RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को बाड़मेर आएंगे। यहां पर आरएलपी की ओर से आयोजित स्नेह मिलन समारोह में भाग लेंगे। इसमें बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बेनीवाल एक साल बाद कार्यकर्ताओं के किसी प्रोग्राम या स्नेह मिलन में पहुंच रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि स्नेह मिलन के जरिए वे कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। दरअसल, बाड़मेर में आरएलपी का बड़ा वोटबैंक है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हुए वर्तमान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने आरएलपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। इसके बाद आरएलपी का वोटबैंक खिसक गया। एक बड़ा धड़ा कांग्रेस में शिफ्ट हो गया। इसके बाद करीब एक साल तक सांसद हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जिले में नहीं आए। अब होली स्नेह मिलन के जरिए कार्यकर्ताओं के नब्ज टटोलने के साथ-साथ उसमें जोश भरेंगे। आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने बताया- सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर से सड़क मार्ग से पचपदरा, बायतु होते हुए बाड़मेर पहुंचेगे। यहां पर महावीर टाउन हॉल में बाड़मेर आरएलपी होली स्नेह मिलन प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसमें बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे। शाम को बेनीवाल वापस जोधपुर के लिए रवाना होंगे।