whatsappvideo2025 03 16at7 1742134036808 1742134077 F91SlT

बाड़मेर आरएलपी के होली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होने आ रहे सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल जोधपुर से बाड़मेर के बीच में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। बेनीवाल का काफिला तय समय से करीब 6 घंटे बाद बाड़मेर पहुंचे। इससे पहले बीच रास्ते में बेनीवाल का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं बायतु में जेसीबी से फूलों की बारिश की गई। बायतु से बाड़मेर आते वक्त हाईवे पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता मानवेंद्र सिंह जसोल और नागौर सांसद बेनीवाल के बीच मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। मारवाड़ की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, बाड़मेर में आरएलपी का बड़ा वोटबैंक है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हुए वर्तमान सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। इसके बाद आरएलपी का वोटबैंक खिसक गया। एक बड़ा धड़ा कांग्रेस में शिफ्ट हो गया। इसके बाद करीब एक साल तक सांसद हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जिले में नहीं आए। रविवार को होली स्नेह मिलन के जरिए कार्यकर्ताओं के नब्ज टटोलने के साथ-साथ उसमें जोश भरने के लिए करीब साढ़े सात बजे बाड़मेर शहर में पहुंचे है। यहां से स्नेह मिलन प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। रविवार को बेनीवाल जोधपुर से अपने काफिले के साथ बाड़मेर के लिए रवाना हुए। इस दौरान बीच रास्ते कल्याणपुर, डोली, पचपदरा, बायतु सहित जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। बायतु में सांसद बेनीवाल का जेसीबी से स्वागत किया गया। बेनीवाल का बाड़मेर शहर में पहुंचने पर स्वागत हो रहा है। बायतु से बाड़मेर आने के दौरान बेनीवाल और पूर्व सांसद के बीच मुलाकात बायतु से बेनीवाल का काफिला बाड़मेर के लिए रवाना हुआ। सामने से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल आ रहे थे। इस दौरान दोनों ने अपनी गाड़ियों को रोककर बीच रास्ते में आपस में मिले। हाथ मिलाकर अभिनंदन किया।

By

Leave a Reply