ezgifcom animated gif maker 28 1750083523 gC4Gt6

भीलवाड़ा में 4 जून को ददिया गांव में खान ढहने से 2 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांसी समाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस समाज के व्यक्ति पेंटर सांसी को केस में झूठा फंसाना चाहती है। सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। चेतावनी दी कि न्याय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। समाज के मुकेश भाणावत ने बताया-भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना क्षेत्र में ददिया गांव में खदान ढहने से दो श्रमिकों की मौत हो गई थी। इसमें 2 मामले दर्ज किए गए। मामले की जांच कारोई थाना पुलिस कर रही है। इस मामले में भीलवाड़ा एसपी, बागोर और कारोई थाना पुलिस सांसी समाज के पेंटर सांसी को राजनीतिक द्वेष के कारण फंसा रहे हैं। दोनों प्रकरणों में पेंटर नामजद नहीं हैं। उनकी गिरफ्तारी पर इनाम तक घोषित कर दिया। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सांसी समाज सेवा संस्था और कंजर समाज महापंचायत संस्था के बैनर तले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जैसलमेर सिंह संधू को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष को गिरफ्तार किया। समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि मामले में ठोस निर्णय नहीं होता है तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। पकड़े व्यक्ति का खदान से कोई लेना देना नहीं समाज के मुकेश भाणावत ने बताया- पेंटर सांसी का अवैद्य खनन से कोई लेना देना नहीं है। वह घटनास्थल पर नहीं था। न ही उक्त अवैद्य खनन की गतिविधियों व व्यापार में संलग्न नहीं था और न ही उक्त अवैद्य खनन से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त किया। खदान पर उसके वाहन भी नहीं हैं। फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है। न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि पेंटर सांसी को इस मामले में फंसाया गया तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

You missed