Site icon Raj Daily News

साइबर ठगी करते हुए 7 साइबर ठग गिरफ्तार:आरोपियों से 7 मोबाइल किए गए जब्त, मोबाइल में करीब 10 लाख रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन मिला

whatsapp image 2025 03 13 at 171147 1741893857 Q3dOzN

डीग जिले के पहाड़ी थाना पुलिस ने 7 साइबर ठगों को साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 7 मोबाइल जब्त किए गए हैं। सभी मोबाइल में करीब 10 लाख रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन मिला है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर है कि आरोपियों को कौन फर्जी सिम और फर्जी अकाउंट कौन उपलबध करवाता है। पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि, यह कार्रवाई ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 के तहत यह कार्रवाई की गई है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कठौल रोड़ से जसौती गांव जाने वाले रास्ते पर बनी हुई नई बिल्डिंग के पास कुछ लोग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। जिसके बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां 7 लोग साइबर ठगी कर रहे थे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। सभी लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास 7 मोबाइल मिले। मोबाइल को चेक किया तो, सभी मोबाइल में अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी करने के सबूत मिले। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आरोपियों को कौन फर्जी सिम और फर्जी अकाउंट उपलब्ध करवाता है। इसके साथ ही सभी मोबाइल में करीब 10 लाख रुपये अवैध ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड मिला है। इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग

Exit mobile version