अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने डबल फाटक के पास सर्विस रोड पर खड़ी कार में बैठकर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले 32 वर्षीय साइबर ठग तौफिक खान को पुलिसे ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से साइबर ठगी के उपयोग में लिए 3 एंड्रायड मोबाइल व कार बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में ठग ने विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए अनजान लोगों को मोबाइल पर कॉल व व्हाट्सएप पर चैट भेजकर व अलग-अलग तरह के झांसे देकर ठगी करते रहे हैं। शिवाजी पार्क थाना पुलिस को रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ने डबल फाटक के पास सर्विस लाइन में कार खड़ी की हुई है। जो कार के अंदर बैठकर साइबर ठगी की वारदात करने में लगा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल जब्त किए हैं। उसके मोबाइल में अनेक तरह के चैट मिली हैं। जिसका वह सही जवाब नहीं दे सका। मोबाइल में व्हाट्सएप चैटिंग, मैसेज सहित वाइस रिकॉर्डिंग, रुपए की डिमांड करने के मैसेज और स्क्रीनशॉट मिले हैं। जिससे साफ है कि साइबर ठगी करता है। एसपी ने बताया कि तौफिक खान से गहनता से पूछताछ की तो उसने अनजान लोगों को व्हाट्सएप कॉलिंग कर सेक्सटॉर्शन व ओएलएक्स सहित अन्य तरीकों से झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात स्वीकार की। शिवाजी पार्क थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि साइबर ठग तौफिक पुत्र फतेह नसीब निवासी नंगलिया थाना किशनगढ़बास जिला खैरथल- तिजारा के खिलाफ साइबर ठगी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।