Site icon Raj Daily News

साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार:देसी कट्टा, मोबाइल, लैपटॉप और 12 ATM कार्ड भी बरामद

1720956885 v8VmMs

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों ने 5 मोबाइल मय सिम कार्ड, एक लैपटॉप और देसी कट्टा भी बरामद किया है। मानटाउन थानाधिकारी ने बताया कि साइबर फ्राड करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में SI जगदीश चंद को सीमेंट फैक्ट्री में कुछ लोगों के साइबर फ्राड करने की सूचना मिली थी। इस पर SI जगदीश चंद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस टीम ने सोयल शाह (21) पुत्र नफीस निवासी बिच्छीदौना, असअद हुसैन (26) पुत्र अली हुसैन निवासी कुण्डेरा, गुलशेर खान (26) पुत्र जब्बार निवासी बिच्छीदौना, अमर सिंह उर्फ मोटा (26) पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी बिच्छीदौना थाना को पकड़ा।
इनके पास से पुलिस टीम को एक लैपटॉप, 5 मोबाइल में ऑनलाइन फ्राड करने वाले ऐप व लोगों को रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले ऐप पाए गए। पुलिस टीम ने एक आरोपी सोयल शाह के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया। पुलिस को आरोपियों के पास से एक दर्जन एटीएम कार्ड भी मिले है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version