screenshot 2025 07 16 142853 1 1752657086 Us3413

तेलुगु एक्टर रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। 15 जुलाई की रात उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। वे उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। फिलहाल, उनके अंतिम संस्कार की जानकारी सामने नहीं आई है। राजगोपाल राजू एक फार्मासिस्ट थे। नौकरी के सिलसिले में उनका परिवार जयपुर, दिल्ली, मुंबई और भोपाल जैसे कई शहरों में रहा। रवि तेजा के सुपरस्टार बनने के बाद भी वे कई सालों तक अपना काम करते रहे। हालांकि, वे और उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे। वहीं, एक्टर के पिता के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया है। चिरंजीवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘राजगोपाल जी की आत्मा को शांति मिले, उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, मैं उनसे वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर आखिरी बार मिला था, इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’ इसके अलावा कई और स्टार्स ने शोक जताया है। राजगोपाल तीन बेटों के पिता थे। सबसे बड़े बेटे रवि तेजा ने तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उनके दूसरे बेटे भरत की 2017 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक्सीडेंट हैदराबाद की आउटर रिंग रोड पर कोतवालगुडा में हुआ था। पुलिस के मुताबिक भरत शमशाबाद से गच्ची बावली जा रहे थे कि उनकी कार आउटर रिंग रोड पर खड़ी एक लॉरी से टकरा गई। जहां मौके पर ही उनकी डेथ हो गई थी। जबकि उनके तीसरे बेटे, रघु भी एक एक्टर हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply