डूंगरपुर के सागवाड़ा में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्माणाधीन सागवाड़ा-गलियाकोट सड़क घटिया निर्माण के चलते जगह-जगह से सड़क टूटने लगी है। उसका डामर उखड़ रहा है। ये सड़क अभी पूरी तरह बनी भी नहीं, उससे पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगी है। ऐसे में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार की बू आ रही है। हालाकि विभाग क्षतिग्रस्त सड़क के लिए ठेकेदार को नोटिस देकर फिर से निर्माण की बात कर रहे है। वहीं, इस सडक का निर्माण अप्रैल 2024 पूर्ण होना था, लेकिन काम भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। राज्य सरकार की ओर से सागवाड़ा से गलियाकोट तक के लिए 11 किमी सड़क स्वीकृत हुआ था। जिसके लिए 9 करोड़ 29 लाख के बजट का आदेश मेसर्स हरिश्चंद्र पटेल को दिया था ठेकेदार की ओर से 29 जुलाई 2023 को काम शुरू किया था और ये काम 29 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करना था। सड़क निर्माण की समयावधि बीते एक साल से ऊपर हो गया है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। वहीं, ठेकेदार की ओर से सड़क का घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिसकी वजह से घटिया निर्माण की वजह से जितना काम ठेकेदार की ओर से सडक का किया गया है। वहा पर सडक क्षतिग्रस्त होने लगी है। बारिश में डामर निकला, निकले कॉन्क्रीट
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार 11 किमी सड़क में से 10 किमी का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं, जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने के कार्य के चलते एक किमी का काम नहीं हो पाया है। जबकि, ठेकेदार की ओर से जो 10 किमी की सड़क का कार्य करवाया गया है। वह कार्य क्षतिग्रस्त होने लगा है। सड़क पर जगह-जगह पर डामर निकल रहा है। कॉन्क्रीट बाहर निकल आई है। कई जगह पर सड़क धंस गई है और गड्ढे हो गए है। ऐसे में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार की बू आ रही है। सड़क टूटने से हादसे होने की आशंका
लोगों ने सड़क की खराब हालत को लेकर चिंता जताई है। लोगो का कहना है कि सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है। दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सड़क की स्थिति और भी खराब हो सकती है। लोगों ने सार्वजनिक विभाग से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाते हुए आमजन को राहत देने की मांग की है। मामले में सार्वजनिक निर्माण के अधिशाषी अभियंता माधव जोरवाल ने बताया कि सड़क कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई है। इसको लेकर ठेकेदार को नोटिस दिया जायेगा और टूटी सड़क का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा।