डूंगरपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह और सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने सागवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगरपालिका अध्यक्ष ने बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था, प्रतीक्षालय और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्य प्रबंधक के सहयोग अनुरोध पर नगरपालिका ने आधुनिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया। साथ ही रोडवेज कार्यालय और प्याऊ के जीर्णोद्धार की भी योजना बनाई गई। पालिकाध्यक्ष आशीष गांधी ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई बस सेवाओं की मांग भी रखी। उन्होंने सागवाड़ा से आसपुर वाया उदयपुर के लिए देर शाम बस सेवा और सागवाड़ा-जयपुर के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया। मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने इन मांगों को विभागीय स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।