1d80b1ca bef1 45d4 81ad 86cdf97ccb2b1750062900252 1750064910

डूंगरपुर के सागवाड़ा नगर में पेट्रोल पम्प के पास सरकारी भूमि पर सालों से हुए अतिक्रमण को सोमवार को सागवाड़ा प्रशासन की ओर से हटाने की कार्रवाई की गई। सागवाड़ा एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि सागवाड़ा नगर में पेट्रोल पम्प के पास आरयूआईडीपी (राजस्थान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) की स्वीकृत जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। इसे हटाने के लिए पहले भी कई प्रयास हुए, लेकिन स्थानीय विरोध और अन्य कारणों से सफलता नहीं मिल पाई थी। सोमवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान सागवाड़ा, ओबरी, चितरी, और सरोदा चार थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा। पुलिस की मौजदूगी में प्रशासन ने पीले पंजे की मदद से पक्के व कच्चे अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्रवाई के समय आरयूआईडीपी के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमी ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया। उन्होंने कहा की इस जमीन पर हमारा पुराना कब्जा था। जिस पर वे घर बनाकर रह रहे थे और बिजली का कनेक्शन भी था। अतिक्रमी ने बताया की प्रशासन ने उनके घर को नहीं हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बावजूद उनके घर को भी तोड़ दिया है।

Leave a Reply