डूंगरपुर के सागवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ में आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 9 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े 12 फरवरी को विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के साधक और संयोजक भूपेंद्र पंड्या के अनुसार, इस भव्य आयोजन में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। महायज्ञ के साथ-साथ भव्य कलश यात्रा और सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की विशेषता यह है कि गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से एक विशेष टीम सागवाड़ा पहुंचेगी, जिनके मार्गदर्शन में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। 11 और 12 फरवरी को कई मंत्रियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इस महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
सागवाड़ा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन:9 से 12 फरवरी तक चलेगा महायज्ञ, राज्यपाल बागड़े समेत हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
![सागवाड़ा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन:9 से 12 फरवरी तक चलेगा महायज्ञ, राज्यपाल बागड़े समेत हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल 1 729afad1 bd33 4bb2 9200 1bade31a44d61738837105083 1738838503 3lFYBT](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/729afad1-bd33-4bb2-9200-1bade31a44d61738837105083_1738838503-3lFYBT.jpeg)