करौली में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी बबुआ खान के पास से 3 किलो 640 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी नूर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से गांजा बिक्री के 85,400 रुपए भी जब्त किए हैं। कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम और डीएसटी प्रभारी देवेश कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। आरोपी को मेला गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध नशे के कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। कार्रवाई डीएसटी टीम प्रभारी देवेश जाटव और कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में की गई।