1001201826 1751971391 zqwvv6

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने नकबजनी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलमान उर्फ राशिद उर्फ बकरी निवासी श्योपुर मध्यप्रदेश बीते 6 महीने से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जगह- जगह दबिश दे रही थी। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया- 17 दिसम्बर 2024 को अजनोटी निवासी घनश्याम गुर्जर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित एक बैंक से करीब साढ़े तीन लाख रुपए निकलवाकर आया था। इस दौरान वह ई-रिक्शा से पुलिस लाइन की तरफ बस स्टैंड जा रहा था। तभी रास्ते से एक व्यक्ति भी ई-रिक्शा में बैठ गया।‌ इस व्यक्ति ने ई-रिक्शा में पहले से बैठे घनश्याम गुर्जर का कट्टा पैर से धकेलकर रिक्शे से नीचे गिरा दिया, जिसमे सब्जियां रखी थी। जैसे ही घनश्याम ई रिक्शा रुकवाकर अपना सब्जियों का कट्टा उठाने लगा, तभी मौका पाकर ई-रिक्शा में बैठा व्यक्ति घनश्याम का पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया। घटना के बाद घनश्याम गुर्जर मानटाउन थाने पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नकबजनी का मुकदमा दर्ज कराया।‌ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।‌ आरोपी सलमान उर्फ राशिद उर्फ बकरी है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और आरोपी से पीड़ित के साढ़े तीन लाख रुपए की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply