पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाने में एक युवक ने दो महिलाओं के खिलाफ साजिश के तहत षड्यंत्र रचकर धमकाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि महिला की ओर से मिलने आने का दबाव बनाया जा रहा है। नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी जा रही है। फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला और एक अन्य युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थाने में दी रिपोर्ट में युवक ने बताया कि आरोपी महिला बार-बार जोधपुर से बाहर चलने के लिए उस पर दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं वह उसकी गाड़ी उसे देने और आए दिन रुपए पैसों की मांग कर रही थी। बार-बार उसकी जरूरत को पूरा करने में वह सक्षम नहीं था, इसलिए मैंने उसे पैसे देने का मना कर दिया तो आरोपी महिला ने अपने पति को छोड़कर 22 मार्च से शंकर नगर पाल रोड में अकेले रहने के लिए किराए पर मकान ले लिया और उससे मिलने के लिए दबाव बनाने लगी। कहा कि अब अकेले ही यहां रहेगी और यदि उससे मिलने नहीं आए तो इसी मकान में आत्महत्या कर लूंगी। ऐसे में महिला की धमकियों से परेशान होकर युवक ने अब थाने में मामला दर्ज करवाया है।
साथ रहने से मना करने पर महिला ने बनाया दबाव:आत्महत्या करने की दी धमकियां, युवक ने थाने में महिला सहित अन्य युवती के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
