पाली में बुधवार को 2 दुकानदारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो मारपीट तक पहुंच गई। गुस्साए एक दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। सामान को लेकर कहासुनी हुई थी घटना पाली शहर के मंडिया रोड खटीक समाज के बाबा रामदेव मंदिर के पास की है। यहां फोटो स्टेट की शॉप चलाने वाले 27 साल के मनोज पुत्र रोशनलाल के पड़ोस में शॉप चलाने वाला दुकान की मरम्मत करवा रहा है। सामग्री इधर-उधर रखने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। लोहे की रॉड से सिर पर वार इस दौरान गुस्से में आकर पड़ोसी दुकानदार ने मनोज के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। झगड़ा होते देख आस-पास के दुकानदार पहुंचे और दोनों को शांत किया और घायल मनोज को उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।