230ba71c 2381 4305 8f49 cb88434f43891720697714760 1720702238 3nXYae

चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग के भाई की रिपोर्ट पर तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का नामजद मामला दर्ज किया है। राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई ने बताया कि नाबालिग के भाई ने रिपोर्ट दी कि जिसमें बताया कि आठ जुलाई को उसकी छोटी नाबालिग बहन राजलदेसर बाजार से घरेलू सामान और अपनी किताबें लेने गई थी। वह सामान लेकर वापस आ रही थी। तभी बाजार में उसको आरोपी गाड़ी लेकर मिला। जिसकी हमारे गांव में कोई रिश्तेदारी है। उसने कहा कि मैं आपके गांव जा रहा हूं। आपको भी गांव छोड़ दूंगा। वह नाबालिग को गाड़ी में बैठाकर ले गया। रास्ते में आरोपी ने नाबालिग को पेय पदार्थ में नशीली चीज मिलाकर पिला दी। जिसको पीने के बाद नाबालिग बेहोश हो गई। होश आने पर खुद को सालासर में एक कमरे में पाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग का अस्पताल में मेडिकल मुआयना भी करवाया है। इस मामले की जांच रतनगढ़ डीएसपी अनिल कुमार पुरोहित कर रहे हैं।

By

Leave a Reply