Site icon Raj Daily News

सामूहिक विवाह में लेंगे 11-11 हजार

app 17209668556693dec78af40 1001103307 TrnkJN

भास्कर संवाददाता | पाली श्री क्षत्रिय घांची समाज महासभा खांगडी गांव में श्री चारभुजानाथ भगवान मंदिर में क्षत्रिय घांची समाज के बैनर तले आनंद सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जितेंद्र भाटी ने बताया कि खांगडी महासभा मेले में प्रत्यक्ष पारा अध्यक्ष के साथ देशभर के वर्तमान अध्यक्षों का स्वागत किया जाएगा। 8 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह के प्रचार प्रसार पर भी चर्चा की गई। मंदिर निर्माण के लिए भामाशाहों से एक लाख 11 हजार रुपए का सहयोग लेने का प्रस्ताव लिया। श्री चारभुजा खांगड़ी महासभा के बारे में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों को भी आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि यदि ऐसा कोई करेगा तो वह महासभा का गुनहगार माना जाएगा। अध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि अगर महासभा के बारे में कोई विचार विमर्श या बात रखनी हो तो महासभा की बैठक में ही रखें। सामूहिक विवाह के लिए वर वधू से 11-11 हजार रुपए लेने और 17 पारा के गांवों में किसी परिवार की शादी होने पर 500 रुपए लेने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में शिक्षा, मंदिर विकास व सामूहिक विवाह पर भंवरलाल परमार, कन्हैयालाल पंवार, पुखराज परिहार, मोहन परिहार, राजाराम परिहार, प्रभु राठौड़, थानाराम परिहार, सोनाराम राठौड़, किस्तुर परमार, वालाराम, सुधाराम, भैराराम, हनुमान भाटी, भीयाराम, पोकरराम परमार, नैनमल बोराणा, शांतिलाल परमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version