जालोर सहित जिले भर में सावन के पहले सोमवार को लेकर सुबह 4 बजे के साथ ही शिवालयों में शिवलिंग पर जल-दूध चढ़ाकर अभिषेक किया जा रहा है। भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग रही हैं। मंदिरों में हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे सुबह से ही गूंज रहे हैं। बता दें कि इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवार के साथ हुई है। इससे इस बार सावन माह में 5 सोमवार आएंगे। सोमवार से ही सावन माह की समाप्ति होगी। जल और दूध चढ़ाकर किया अभिषेक मंदिरों में सुबह 4 बजे से श्रद्धालु शिवालय पहुंचे। भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की। शिवलिंग पर जल, दूध चढ़ा कर अभिषेक कर पूजन की। बिल्व पत्र व कनेर आदि पुष्प चढ़ा श्रृंगार किया। इस दौरान जालोर के भैरूनाथ अखाड़ा, सिरे मंदिर, चितहरणी महादेव मंदिर, सरूपरा महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, जागनाथ महादेव मंदिर व स्वर्णगिरी पहाडी पर स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर सहित जिले भर के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का तांंता लगा है।