whatsapp image 2025 03 21 at 90904 pm 1742579489 OssaH2

गुलाबी नगर जयपुर की फिजाओं में शुक्रवार की शाम संगीत का रंग चढ़ा। मशहूर सिंगर पापोन ने अपने पहले जयपुर लाइव कॉन्सर्ट में सुरों की बौछार की। कार्यक्रम में युवाओं के कदम खूब थिरके। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस इवेंट में शुक्रवार शाम 7 बजे पापोन जैसे ही मंच पर पहुंचे, पूरा माहौल उनकी धुन में रंग गया। करीब ढाई घंटे तक चली इस परफॉर्मेंस में पापोन ने ‘ये मोह मोह के धागे…’, ‘हमनवां…’, ‘तू बात करे या ना मुझसे…’, ‘क्यों ना हम तुम चले टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर…’ जैसे सुपरहिट गानों से समां बांध दिया। उन्होंने अपने फैंस के जोश को जयपुर की मशहूर कचौड़ी और राजमोहन मिठाई से जोड़ते हुए कहा कि जैसे नमकीन और मीठे की जुगलबंदी जयपुर की पहचान है, वैसे ही वे अपने फैंस के साथ सुरों की जुगलबंदी का आनंद ले रहे हैं। नया गिटार जयपुर से किया लॉन्च
इस खास मौके पर पापोन ने अपने नए गिटार का भी जयपुर से लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि यह नया गिटार अब हमेशा मुझे जयपुर की इस यादगार शाम की याद दिलाता रहेगा। इतना ही नहीं, पापोन ने लाइव परफॉर्मेंस के बीच फैंस को म्यूजिक के जरिए प्राणायाम भी करवाया। उन्होंने कहा कि संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि साधना और दवा है, जो सकारात्मक वाइब्रेशन पैदा करता है। उन्होंने जयपुर के युवाओं के उत्साह को यहां के घी की ताकत से भी जोड़कर माहौल में हंसी और ऊर्जा भर दी।

By

Leave a Reply