Site icon Raj Daily News

‘सिंघम’ की 13वीं सालगिरह पर पूरी हुई ‘सिंघम-3’ की शूटिंग:रोहित ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बताया अजय के साथ है 33 साल पुराना बॉन्ड

फिल्ममेकर रोहित शेट्‌टी ने सोमवार 22 जुलाई को अजय देवगन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस मौके पर डायरेक्टर ने एक वीडियो शेयर किया। इसे शेयर करते हुए रोहित ने बताया कि सिंघम अगेन की शूटिंग उसी दिन खत्म हुई जिस दिन 13 साल पहले 2011 में सिंघम रिलीज हुई थी। रोहित ने यह भी बताया कि वो 33 साल से अजय के साथ काम कर रहे हैं और यह उनकी बतौर डायरेक्टर अजय के साथ 13वीं फिल्म है। कभी अजय के अंडर में काम करते थे रोहित
इस बिहांड द सीन वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ‘सिंघम के 13 साल और भाईचारे के 33 साल।’ वीडियो में रोहित ने कहा, ‘आज हमने फिल्म सिंघम के 13 साल पूरे कर लिए हैं। आज डेस्टिनी देखिए कि आज इसी फिल्म की एनिवर्सरी पर इसके थर्ड पार्ट ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह बतौर डायरेक्टर मेरी उनके साथ 13वीं फिल्म है पर यह जर्नी शुरू हुई थी 90 के दशक में जब मैं उनके अंडर में काम करता था। 33 साल बाद आज भी हम साथ में मजबूती से काम कर रहे हैं।’ रोहित ने जमीन से किया था डायरेक्टोरियल डेब्यू
रोहित ने अजय की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ (1991) में असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। इसके अलावा वो अजय की ‘सुहाग’, ‘हकीकत’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘राजू चाचा’ जैसी फिल्मों में भी असिस्टेंट रहे। 2003 में फिल्म ‘जमीन’ से रोहित ने डायरेक्टोरियल डेब्यू जिसमें अजय लीड राेल में थे। दिवाली 2024 पर रिलीज होगी फिल्म
‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। अर्जुन इसमें विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version