Site icon Raj Daily News

सिंथन टेक्नो की एनुअल मीट का जयपुर में हुआ आयोजन

13jaipurcity pg15 0 d1c31a52 0de4 4ed6 a8ff 75ba6e05779b large

जयुपर | जयपुर में स्थित एक रिसोर्ट में सिंथन टेक्नो टेली कम्युनिकेशन एंड मार्केटिंग एजेंसी की एनुअल मीट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ और फाउंडर दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने अपने अनुभवों और कंपनी की रणनीतियों को साझा किया। दीपक शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां हम सभी एक साथ मिलकर अपने भविष्य की योजनाओं पर विचार कर सकते हैं। इस दौरान आयोजित समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एम्प्लॉय को पुरस्कृत किया गया।

Exit mobile version