Site icon Raj Daily News

सिंदरथ गांव में पहुंचा भालू, ग्रामीणों में मची भगदड़:किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान, पानी पीकर जंगल में लौटा

8d151bcb f672 49e4 bd41 e22d994c286e1721713433205 1721717372 rzRFKT

अरावली की पहाड़ियों के पास बसे हुए सिंदरथ गांव में सोमवार रात करीब 10 बजे एक भालू ने दस्तक दे दी। भालू को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वह पानी पीकर वापस जंगल में लौट गया। जानकारी के अनुसार अरावली की पहाड़ियों से कुछ दूरी पर बसे हुए सिंदरथ गांव में रात करीब 10 बजे परिवार के कुछ लोग घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इतने में महिलाओं की नजर एक भालू पर पड़ी। भालू को देखते सभी लोग घर के अंदर भाग गए। भालू ने किसी पर भी हमला नहीं किया। एक मकान के आगे से पानी पीकर वह वापस जंगल की ओर लौट गया। पंचायत समिति सदस्य जीतू गर्ग ने बताया कि कुछ समय पहले भी भालू आया था, लेकिन ग्राम पंचायत के पास एक मकान के बाहर पानी पीकर वहां से वापस लौट गया था। उसे समय भालू के साथ दो बच्चे भी मौजूद थे।

Exit mobile version