जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आज सिंधी समाज के मेले में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज हमेशा सनातन का उपासक रहा है। सनातन की रक्षा के लिए सब कुछ छोड़कर अखण्ड भारत के हिस्से से शरणार्थी बनकर यहां आए। सिंधी समाज ने अपनी मेहनत के बल पर भारत के विकास में अहम योगदान दिया है। जलदाय मंत्री जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सिंधी पंचायत के तत्वावधान में 5 दिवसीय मेले के तीसरे दिन सामूहिक यज्ञोपवीत (जनैऊ) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्म एवं व्यापार में सदैव अग्रणी रहा है सिंधी समाज। जलदाय मंत्री चौधरी ने कहा कि सिंधी समाज अल्पसंख्यक है। अल्प संख्यक समाज की मांगों को मुख्यमंत्री एवं सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि टोंक जिले के सिंधी समाज से उनका 25 वर्षों से संबंध है। यहां के प्रमुख ठेकेदार खट्टन मनवानी पारिवारिक सदस्य हैं। उनके साथ रहते हुए सिंधी समाज की संस्कृति से मैं पूरी तरह वाकिफ हूं। कार्यक्रम की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री चौधरी ने राम दरबार में स्थित गुरुद्वारा पर मत्था टेका और स्वामी तुलसीदास से आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व मंच पर समाज के शिक्षाविद गोवर्धन हिरोनी ने बताया कि यह मेला वर्षों से आयोजित हो रहा है। समाज के अध्यक्ष माधवदास बालाजी ने समाज की ओर से कैबिनेट मंत्री का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर समाज के डॉ. केसी आहुजा, डॉ. राजकुमार करनानी, गोवर्धन हिरोनी, राम गुरनानी, खट्टन मनवानी, के सी आहूजा, गोवर्धन हिरवानी, माधो दास बालानी, जैकी मनवानी आदि सामाजिक लोगों ने चौधरी को माला एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। खचाखच भरे पांडाल में अहमदाबाद जयपुर, गुजरात व निवाई सहित अनेक इलाकों से सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।