Site icon Raj Daily News

सिंधी समाज का महापर्व चेटीचंड 30 मार्च को:शोभायात्रा से लेकर मेले तक कई आयोजन होंगे; यहां देंखे कार्यक्रमों की श्रृंखला

df088f08 fd08 4a85 9ea1 1979ca1bcb61 1742633072455 Cj24RO

सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव 30 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। चेटीचंड सिंधी मेला समिति की अगुवाई में पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। समिति के अध्यक्ष दिलीप हरदासानी के नेतृत्व में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। मोती डूंगरी में गणेश जी का पूजन किया गया। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने सिंधीलोक नृत्य छेज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जवाहर नगर में ‘लाल साई उडेरो लाल’ नाटक का मंचन हुआ। महासचिव दिलीप पारवानी ने बताया- 30 मार्च को चौगान स्टेडियम से शोभायात्रा निकलेगी। अमरापुर संत मंडली ज्योति प्रज्वलित करेगी। इस दौरान सिंधी सपूत की घोषणा भी होगी। कोषाध्यक्ष दीपक डूलानी ने बताया कि शोभायात्रा चौगान स्टेडियम से शुरू होकर गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार होते हुए कंवर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर तक जाएगी। 23 मार्च को आदर्श नगर के दशहरा मैदान में विशाल मेले का आयोजन होगा। मेले में पानी के फव्वारों में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा, शंकर पर्वत और चलित शेर मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होंगी। बच्चों के लिए रंगभरो और महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता होगी। खैरथल के दीपक लखवानी की टीम सिंधी संगीत प्रस्तुत करेगी। अमरापुरा दरबार के संत मोनू राम जी महाराज धर्म ध्वजा फहराएंगे। दरबार की ओर से ढोढा चटणी प्रसाद का वितरण होगा। सिन्धी व्यंजन कढी चावल मुफ्त में वितरित किए जाएगे। बच्चो के लिये हाथी घोडे की सवारी और झूला झूलने का प्रबन्ध किया गया है। मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा। सुन्दर बैण्ड मधुर स्वर लहरिया बिखेरेगा। इसी दिन भारतीय सिन्धु सभा के संयोजन में सुबह साढे छः बजे से अमर शहीद हेमू कालोनी एकता दौड आरम्भ होगी इसके धावक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करेगे। दिन में 3.00 बजे मालवीय नगर में विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। झांकी सचिव गुलाब कोरानी ने बताया कि 24 मार्च को सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति के द्वारा सामुदायिक केन्द्र थडी मार्केट, मानसरोवर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलश यात्रा का आयोजन होगा। मुख्य संरक्षक प्रमोद नावानी ने बताया कि 26 मार्च को थर्डी मार्केट मानसरोवर ने मनोकामना पूर्ण रथ यात्रा आरम्भ होगी, श्रद्धालु अपने हाथो से रथ की रस्सी को खिंचकर आगे बढाएंगे । 27 मार्च को स्वामी सर्वानन्द हॉल नाहरी का नाका में लाल जा लाडा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें महिलाओं के द्वारा सिन्धी भजन गीत, गाए जाएगे। शुक्रवार 28 मार्च को 501 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा गोविन्द देव जी मंदिर से आरम्भ होगी जो हवामहल बाजार होकर कंवर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहां शाम में महाआरती होगी। पखवाडा कार्यक्रम सचिव दिलीप भूरानी ने बताया कि 29 मार्च को दादी का फाटक स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। 30 मार्च भगवान झूलेलाल जयन्ती चेटीचण्ड पर शहर की विभिन्न कालोनियों यथा सिन्धी कालोनी, राजापार्क, जवाहर नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, सांगानेर, बंसत विहार, बनीपार्क, जयसिंहपुरा खोर, आमेर, प्रताप नगर, सहित कई स्थानों पर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होगें।

Exit mobile version