orig 203 1 1721694134 MSUCJ0

जिले में मालपुरा से 12 किमी दूर सिंधोलिया माता गांव में ग्रेनाइट पत्थर की खान में खननकर्ताओं व ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद सोमवार को हिंसक हो गया। मामले में समझाइश करने गई पुलिस टीम पर भी लोगों ने हमला कर दिया जिससे एक एएसपी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। दरअसल क्षेत्र में खनन रुकवाने गए लोगों से सोमवार को माइनिंग का काम कर रहे लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए लोगों ने खान पर पहुंच कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर समझाइश करने मौके पर पहुंची लांबाहरिसिंह थाना पुलिस व अधिकारियों पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। इससे पुलिस वाहनों के शीशे टूट गए और मालपुरा एएसपी रामकुमार कस्वां समेत 12 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। ग्रामीणों का आक्रोश देख एकबार तो पुलिस भी पीछे हट गई। पुलिस टीम पर पथराव की सूचना पर दोपहर बाद 4 बजे के करीब एसपी संजीव नैन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जानकारी मामले की जानकारी ली व घायल पुलिसकर्मियों से मिले। गांव के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। हमले की चोटिल हुए मालपुरा एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि सिंधोलिया माताजी गांव की पहाडी क्षेत्र में खाते की भूमि पर 2021 में खान लीज हुई थी। ग्रामीण शुरू से इसके विरोध में थे। फिर इस खान में खनन पर स्टे ले लिया। ग्रामीण चाहते हैं कि इस क्षेत्र में खनन नहीं हो, ताकि उनके मवेशी चर सकें। करीब 10 दिन पूर्व माइंस में खनन से स्टे हटा लिया गया। इसलिए लीजधारक ने वहां दोबारा खनन कार्य शुरू करवा दिया। इसको लेकर फिर से ग्रामीण व लीज धारक में विवाद हो गया।

By

Leave a Reply