टी-20 वर्ल्ड चैंपियन भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही टी-20 में 13 रन से हार का सामना करना पड़ गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 115 रन बनाए। जवाब में भारत 102 रन ही बना सका। सीरीज का दूसरा टी-20 रविवार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। भारत की तरफ से 3 प्लेयर्स ने डेब्यू किया। रियान पराग के पिता ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। ब्रायन बेनेट अजीब तरीके से बोल्ड हुए। ध्रुव जुरेल ने धोनी के जैसी विकेटकीपिंग की। IND Vs ZIM मैच के 8 मोमेंट्स… 1. पराग के पिता ने डेब्यू कैप दिया जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए 3 प्लेयर्स डेब्यू कर रहे हैं। इनमें ओपनर अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल शामिल हैं। रियान पराग के पिता पराग दास ने अपने बेटे को डेब्यू कैप दिया, जो कि खुद भी असम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। 2. मुकेश कुमार को पहली बॉल पर विकेट, काइया को बोल्ड किया मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे का पहला विकेट लिया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर इनोसेंट काइया को बोल्ड कर दिया। मुकेश ने पांचवें स्टंप की लाइन में बॉल डाली, गिरने के बाद बॉल अंदर की तरफ आई। इनोसेंट ड्राइव करने गए बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और वे बोल्ड हो गए। 3. आवेश ने बेनेट का कैच छोड़ा 5वें ओवर में आवेश खान से ब्रायन बेनेट का कैच छूट गया। खलील अहमद ने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर डाली, जिसे बेनेट ने क्रॉस होकर खेला और टॉप ऐज के साथ बॉल डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े आवेश खान के पास गई, लेकिन आवेश कैच नहीं कर सके। खलील के इस ओवर में 4 चौके लगे। 4. ब्रायन बेनेट अजीब तरीके से बोल्ड हुए पावरप्ले के आखिरी ओवर में रवि बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट को बोल्ड किया। बिश्नोई ने पहली ही बॉल गुड लेंथ पर गुगली फेंकी। बेनेट इसे पूरी तरह मिस कर गए और गेंद स्टंप्स से जा लगी। हालांकि इस विकेट पर अंपायर को कन्फ्यूजन हुई। उन्हें लगा कि विकेटकीपर के हाथ से बेल्स गिरी है। इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर से मदद मांगी। रिप्ले में दिखा कि गिल्ली बॉल से लगकर ही गिरी है, लेकिन थर्ड अंपायर से भी गलती हो गई, उन्होंने टीवी स्क्रीन पर आउट की जगह नॉटआउट दिखा दिया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधारी और स्क्रीन पर आउट लिख दिया। बेनेट 15 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए। 5. ध्रुव जुरेल ने धोनी के जैसे विकेटकीपिंग की जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे थे। स्ट्राइक पर मौजूद डायन मायर्स ने शॉट ऑफ गुड लेंथ बॉल को डीप पॉइंट की दिशा में कट किया। एक समय ऐसा लगा की डायन मायर्स बॉल मिस कर जाएंगे, जिस वजह से विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अपना एक पैर हवा में खड़ा कर दिया। कुछ ऐसा ही पहले धोनी किया करते थे। 6. आवेश के ओवर में दो विकेट, डायन मायर्स और जोनाथन कैंपबेल एक साथ एक ही क्रीज पर गए आवेश खान के ओवर में दो विकेट आए। उन्होंने 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर कप्तान सिकंदर रजा को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। उसके बाद जोनाथन कैंपबेल शून्य पर रनआउट हो गए। यहां आवेश ने बैक ऑफ लेंथ बॉल डाली जिसे जोनाथन कैंपबेल ने बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फील्डर के पास पुश किया गया। नॉन स्ट्राइकर पर खड़े डायन मायर्स रन के लिए भाग गए, जबकि स्ट्राइक पर मौजूद जोनाथन कैंपबेल फील्डर को देखते रह गए। ऐसे में दोनों बल्लेबाज एक ही जगह पर आकर खड़े हो गए और पॉइंट पर खड़े सुंदर ने आवेश खान को बॉल दिया जिन्होंने आसान-सा रन आउट कर दिया। 7. ल्यूक जोंगवे का अनोखा सेलिब्रेशन 10वें ओवर में भारतीय टीम ने 5वां विकेट गंवाया। यहां विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ल्यूक जोंगवे ने वेसले मधवरे के हाथों कैच कराया। जुरेल ने जोंगवे की पिछली बार चौका जमाया था। विकेट लेने के बाद जोंगवे ने अपना जूता निकालकर अपने कान पर लगा लिया . 8. रजा ने गिल को बोल्ड करके मैच पलटा 11वां ओवर डालने आए सिकंदर रजा ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल 31 रन बनाकर आउट हुए। यहां जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने तेज बॉल डाली। बॉल गुड लेंथ पर पड़कर हल्का सा बाहर निकली और भारतीय कप्तान क्लीन बोल्ड हो गए।

Leave a Reply