Site icon Raj Daily News

सिकन्दरा मोड़ से श्री महावीरजी तक 55 करोड़ में बनेगा स्टेट मेगा हाईवे

श्री महावीरजी जाने वाले यात्रियों की राह अब आसान हो जाएगी। सिकन्दरा मोड़ से महावीरजी तक क्षतिग्रस्त रोड के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि पीडब्ल्यूडी की अनुसंशा पर स्वीकृत की गई है। इस रोड का मरम्मत कार्य जल्द शुरू कया जाएगा। इसके लिए प्रबंधकारिणी कमेटी अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी ने मांग उठाई थी। श्री महावीरजी वार्षिक मेले के अवसर पर भी उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से क्षेत्र के ग्रामवासियों एवं कमेटी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, मानंद मंत्री सुभाष चन्द जैन के द्वारा प्रमुख रूप से यह मांग उठाई गई थी। वर्तमान में सिकन्दरा मोड़ से महावीरजी जाने वाले सड़क की चौड़ाई काफी कम है एवं क्षतिग्रस्त हो रखी है। अब जल्द ही टैंडर जारी कर कार्य शुरू होगा। प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन ने बताया कि यह रोड बनने से श्री महावीरजी जाने वाले श्रद्धालओं की राह आसानी होगी।

Exit mobile version