जोधपुर की सरदारपुरा थाना पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग करने के मामले में रेकी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने रंजिश के तहत युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। सदरपुरा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 9 जून को प्रार्थी लोकेश पवार ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि वह जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जा रहा था। सरदारपुरा नौवीं रोड के पास पहुंचने पर एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी आई और उसे जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। कार में सवार चार लोग गाड़ी से उतरे। उनमें से तीन के पास बेसबॉल के बैट थे, उन्होंने बैट से उसपर जानलेवा हमला कर दिया और भागते समय हवाई फायर भी किया। पीड़ित ने मथुरादास माथुर अस्पताल में दिए पर्चा बयान में बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले आशापूर्णा वाइंस के सामने मुख्य सड़क पर एक सिटी बस और कार के टक्कर हो गई थी जिसमें वहां खड़े लोगो ने मुख्य आरोपी हुकम सिंह के साथ मारपीट की थी। उस दौरान उसने सिटी बस वाले और वहां खड़े लोगों को देशी पिस्तौल दिखाकर डराया था जिस पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया था उसे घटना के समय वह भी वहीं खड़ा था। इसके चलते मुख्य आरोपी ने उससे रंजिश पाल ली। इसी रंजिश के तहत हुकम सिंह उर्फ हिम्मत सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत निवासी आहोर ने रंजिश के तहत उस पर हमला कर दिया। टीम की ओर से मामला सामने आने के बाद सरदारपुरा से कुड़ी भगतासनी तक 200 सीसीटीवी फुटेज के कैमरे चेक किए गए थे। जिसमें फायरिंग की घटना के दौरान रेकी करने वाले आरोपी मनजीत सिंह की पहचान कर गिरफ्तार कर उसे जेल भिजवाया गया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी हुकम सिंह से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अप्रैल महीने में सरदारपुरा में बस और कार का एक्सीडेंट होने के दौरान उसने पिस्तौल निकाल दी थी इस दौरान वहां खड़े लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पकड़वा दिया इस पर गुस्सा हुए आरोपी ने बदला लेने के लिए रेकी करवा कर लोकेश पंवार (20) पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हुकम सिंह उर्फ हिम्मत सिंह और उसके साथी आरोपी आजम खान को गिरफ्तार किया।
सिटी बस से हुई टक्कर के बाद हुआ था विवाद:पिस्टल लहराने पर की थी आरोपियों की पिटाई, रंजिश में युवक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
