Site icon Raj Daily News

सिरसा के युवक का राजस्थान नहर में मिला शव:पटरी पर चप्पल-साफा रखकर लगाई छलांग, पांच दिन से था लापता

f89971e3 c121 4b73 974f 1fa00160a381 1750503627273 WYNJwh

सिरसा के युवक का शव राजस्थान नहर में मिला। वह 5 दिन से लापता था। युवक शादी समारोह से लौटने के बाद नहर पर पहुंचा और छलांग लगा दी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव बिज्जुवाली का 26 वर्षीय सतपाल पांच दिन पहले लापता हुआ था। वह परिवार के साथ राजस्थान के लूणकरणसर में शादी समारोह में गया था। उसकी पत्नी अपने मायके चौटाला में रुक गई। जबकि अन्य सदस्य सतपाल के साथ गांव लौट आए। शादी से लौटकर नहर पर पहुंचा मंगलवार को सतपाल गांव के बस स्टैंड से गोरीवाला गया। वहां से वह राजस्थान नहर पहुंचा। नहर की पटरी पर अपनी चप्पल और साफा रखकर उसने छलांग लगा दी। परिवार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत नहर पर पहुंचे। उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। पांच दिन से तलाश रहे थे परिजन पांच दिनों तक ग्रामीण और परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। शनिवार को उसका शव पानी में बहता मिला। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम सिरसा के सामान्य अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर रही है। सतपाल के दो भाई और दो बहनें हैं।

Exit mobile version