untitled 1743744760 gnWW6i

सिरसा के बरनाला रोड पर सिरसा क्लब के पास देर रात को ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और मोबाइल व पर्स छीन लिया। ट्रक ड्राइवर राजस्थान का है और सिरसा में सामान डिलिवरी के लिए आया था। रात को बाइक सवार तीन युवकों ने ड्राइवर को पेशाब करते समय पीछे से दबोचा और मारपीट की। आरोपियों ने इसके बाद पहले मोबाइल निकाला और बाद में पर्स छीन लिया। तीनों ही युवक नकाबपोश थे। जब ड्राइवर ने चिल्लाना शुरू किया, तो वह फरार हो गए। ड्राइवर को नीचे गिराकर लात-घुसों से भी पीटा। उसने डायल 112 को भी फोन किया और पेट्रोल पंप पर भागकर अपनी जान बचाई। राजस्थान के बीकानेर से नोखा निवासी ड्राइवर दामोदर ने बताया कि वह बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे सिरसा में पार्टी की लोकेशन पर पहुंच गया था। जब पार्टी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं, यहीं खड़े हो जाओ, सुबह लेबर आएगी। रात करीब साढ़े 3 बजे पेशाब करने के लिए उठा तो कुछ लड़के आए और पीछे से उसे दबोच लिया। छुड़वाने की कोशिश की तो पीटा दामोदर ने कहा, जब उसने छुड़वाने की कोशिश की और उनके बीच काफी धक्का-मुक्की हुई और पीटा। पहले उसकी जेब से मोबाइल निकाला और पर्स छीन लिया। पर्स में करीब 2800 से 3 हजार रुपए थे। एक बाइक पर तीन लड़के थे, जिनकी उम्र लगभग 25 से 30 साल थी। शहर में ही सुरक्षित नहीं दामोदर ने कहा, वह शहर के बीचोंबीच रोड पर खड़ा था और पास में ही सिरसा क्लब और बड़ी मार्केट है। इसलिए खुद को सुरक्षित समझा। अगर जंगल होता हो तो ऐसी घटना हो सकती है। शहर में ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन के साथ क्या हाल होगा। एक ने रेड तो दूसरे ब्लैक शर्ट पहनी थी दामोदर ने कहा कि आरोपी हरियाणा नंबर HR 54Y 1313 बाइक पर आए थे और हीरो होंडा की पुरानी बाइक थी। एक लड़के ने रेड, एक ने ब्लैक रंग की शर्ट और एक ने जैकेट पहनी हुई थी। उनके पास कोई हथियार था, क्योंकि उसकी पेंट की जेब को पूरी तरह फाड़ा हुआ है।

By

Leave a Reply

You missed